पिछले चार हफ़्तों की परिघटनाओं ने साबित किया है कि ट्रंप की वापसी, असल में अमेरिकी समाज के कुलीन तंत्र वाले चरित्र के साथ कदमताल करने के लिए राजनीतिक अधिरचना में जबरिया फेरबदल का प्रतिनिधित्व करती है।
बॉउमैन के मौत की सज़ा, 2011 से साउथ कैरोलाइना में तीसरी सज़ा है, जब राज्य ने अनाधिकारिक तौर पर मौत की सज़ा देनी रोक दी थी क्योंकि फ़ार्मास्युटिकल कंपनियों ने ज़हरीले इंजेक्शन की सप्लाई बंद कर दी थी, जनता में इस इंजेक्शन से होने वाले कष्ट को लेकर असंतोष पनपने लगा था।
पूंजीवादी व्यवस्था के अंतरसंबंधित संकट के पीछे एक कुलीनतंत्र है, जो पूरे समाज को अपने लाभ और निजी दौलत इकट्ठा करने के लिए अपना ग़ुलाम बना लेता है। इस कुलीनतंत्र के ख़िलाफ़ संघर्ष, अपनी प्रकृति में ही एक क्रांतिकारी कार्यभार है।
ओटावा ने नई दिल्ली आरोप लगाए हैं कि भारत सरकार के अधिकारियों और ख़ुफ़िया एजेंटों ने कनाडा की धरती पर धमकी और मर्डर का अभियान चलाने के लिए आपराधिक गिरोहों के साथ मिलकर साज़िश रची। उसने इसके बारे में "बहुत स्पष्ट और विश्वसनीय" जानकारी होने की बात कही। इसके बाद से कनाडा और भारत के बीच राजनयिक रिश्ते पूरी तरह खटाई में पड़ गए हैं।
गुरुवार रात को अमेरिकी राष्ट्रपति जोसेफ़ बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट अमेरिकी राजनीतिक परम्पराओं के हिसाब से भी पतन, प्रतिक्रिया और मूर्खता का तमाशा था।
यूक्रेन में युद्ध को भरपूर हवा देते हुए, अमेरिकी साम्राज्यवाद चीन के साथ हिंसक टकराव के लिए कमर कस रहा है. क्योंकि चीन को उसने अपना प्रमुख रणनीतिक प्रतिद्वंद्वी घोषित कर रखा है.
कांट्रैक्ट वार्ता की अहम बातें वर्करों से छिपाए रखने के बाद, यूनियन पदाधिकारी अब समझौते पर वोटिंग के लिए हमारे बीच भगदड़ पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. ये वैसा ही कुछ है जैसा उन्होंने पहले भी और 2017 में भी किया था.